मुखियों ने गरीबों को राशन कार्ड देने की मांग की – फोटो हैरी की
बीडीओ से मिले व मांग पत्र सौंपामकर पर्व से पहले साड़ी-धोती बंटेसंवाददाता,जमशेदपुर जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पलटन मुर्मू के नेतृत्व में बीडीओ पारूल सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत क्षेत्रों में अविलंब बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड व साड़ी-धोती देने की मांग की. श्री मुर्मू ने बताया कि घाघीडीह, बागबेड़ा, केरवाडुंगरी, […]
बीडीओ से मिले व मांग पत्र सौंपामकर पर्व से पहले साड़ी-धोती बंटेसंवाददाता,जमशेदपुर जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पलटन मुर्मू के नेतृत्व में बीडीओ पारूल सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत क्षेत्रों में अविलंब बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड व साड़ी-धोती देने की मांग की. श्री मुर्मू ने बताया कि घाघीडीह, बागबेड़ा, केरवाडुंगरी, हलुदबनी, परसुडीह, करनडीह, कालीमाटी, सुसनीगडिया, ब्यांगबिल समेत अन्य पंचायतों में राशन कार्ड का वितरण नहीं किया गया है. इसलिए राशन कार्ड देकर गरीबों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि टुसू व मकर झारखंड का महापर्व है. इसलिए पर्व से पूर्व गरीब परिवार को साड़ी-धोती दिया जाये. प्रतिनिधिमंडल में महेंद्र अलडा, भरत जोरा, शकुंतला गोडसोरा, कालीदास टुडू, सरस्वती टुडू, सविता मुर्मू, आशा देवी, राजकुमार गोंड, जेपी गोंड व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.