लखनसाइ में सड़क पर बह रहा घरों का पानी
प्रतिनिधि, नोवामुंडीलखनसाई में टीएसआरडीएस की ओर से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया. लेकिन सड़क की दोनों तरफ नाली का निर्माण नहीं होने से सड़क पर नाली का पानी बह रहा है. गंदे पानी को लेकर लखनसाई के लोगों के बीच झगड़ा आम बात है. पानी निकासी को लेकर खून-खराबे की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीलखनसाई में टीएसआरडीएस की ओर से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया. लेकिन सड़क की दोनों तरफ नाली का निर्माण नहीं होने से सड़क पर नाली का पानी बह रहा है. गंदे पानी को लेकर लखनसाई के लोगों के बीच झगड़ा आम बात है. पानी निकासी को लेकर खून-खराबे की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए नोवामुंडी पुलिस को चौकसी बरतनी पड़ रही है. हर बार थाना में बुला कर लखनसाई के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. हालांकि इससे पूर्व महुदी के ग्रामीण मुंडा मालती लागुरी व मुखिया लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में नाली निर्माण कार्य के लिए आयोजित ग्राम सभा में हरी झंडी दी गयी थी. टीएसआरडीएस को निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. बावजूद नाली का निर्माण नहीं हो सका. इस संबंध में लखनसाई के बिशुगौड़ ने कहा कि टीएसआरडीएस द्वारा नाली का निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं की गयी तो कार्यालय का घेराव करेंगे.