ग्राम सभा से चिह्नित होंगे 487 आंदोलनकारी

-करनडीह आदिवासी भवन में आंदोलनकारियों की बैठक आज-झारखंड आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण पर सीओ से हुई वार्ता – फोटो हैरी 5)संवाददाता,जमशेदपुर मंगलवार को जमशेदपुर अंचल कार्यालय में सीओ मनोज कुमार के साथ झारखंड आंदोलनकारियों की एक वार्ता हुई. वार्ता में अंचलाधिकारी ने आंदोलनकारियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

-करनडीह आदिवासी भवन में आंदोलनकारियों की बैठक आज-झारखंड आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण पर सीओ से हुई वार्ता – फोटो हैरी 5)संवाददाता,जमशेदपुर मंगलवार को जमशेदपुर अंचल कार्यालय में सीओ मनोज कुमार के साथ झारखंड आंदोलनकारियों की एक वार्ता हुई. वार्ता में अंचलाधिकारी ने आंदोलनकारियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के 487 आंदोलनकारियों को ग्रामसभा के माध्यम से चिह्नित किया जायेगा. इसमें झारखंड आंदोलनकारियों का भी सहयोग लिया जायेगा. सीओ ने आंदोलनकारियों से पंचायत वार ग्रामसभा आयोजित करने के लिए तिथि व स्थल की सूची बनाकर सौंपने की बात कही. इस पर आंदोलनकारियों ने सहमति जतायी. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के संयोजक डेमका सोय ने बताया कि सात जनवरी को करनडीह आदिवासी भवन में एक बैठक बुलायी गयी है. इसमें आंदोलनकारियों से विमर्श के बाद पंचायत वार तिथि व स्थल की सूची तैयार कर सीओ को सौंपी जायेगी. वार्ता में डेमका सोय, नंदा तांती, मोहन भगत, लाखो हेंब्रम, देवाशीष नायक, गणेश टुडू, तुलसी महतो, निरंजन महतो, कालू गोराई, सुरेश दास, खुदू उरांव, शंभु नाथ दास, हरमोहन महतो, एनेम नाग, अविनाश मुंडू, बुद्धेश्वर मुर्मू, शिवा बेसरा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version