किसानों को मिला लाह खेती का प्रशिक्षण
फोटो 1 लाह का प्रशिक्षण लेते किसाननीमडीह . नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत भवन में मंगलवार को झारखंड लाह विकास योजना के तहत समेकित जन-जातीय विकास अभिकरण सरायकेला खरसावां के अतिरिक्त केंद्रीय सहायता से योजना क्रियान्वयन एजेंसी सॉलुशन द्वारा लाह विकास समिति टेंगाडीह सहित पांच समूहों को द्वितीय चरण में किसान प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण […]
फोटो 1 लाह का प्रशिक्षण लेते किसाननीमडीह . नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत भवन में मंगलवार को झारखंड लाह विकास योजना के तहत समेकित जन-जातीय विकास अभिकरण सरायकेला खरसावां के अतिरिक्त केंद्रीय सहायता से योजना क्रियान्वयन एजेंसी सॉलुशन द्वारा लाह विकास समिति टेंगाडीह सहित पांच समूहों को द्वितीय चरण में किसान प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य अतिथि के रुप में टेंगाडीह पंचायत के मुखिया निमाई सिंह व ग्राम प्रधान राम प्रसाद सिंह उपस्थित थे. प्रशिक्षण देते हुए परियोजना समन्वयक असित कुमार ने कहा लाह की खेती में समय-समय पर पेड़ का कटाई छटाई एवं समय पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव सही तरीके से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से लाह की खेती करने से किसान व बेरोजगारों को रोजगार का स्रोत प्राप्त होगा. इस अवसर स्वयं सेवी संस्था के निदेशक सुबीर कुमार, सुचित्रा कुमारी, मास्टर प्रशिक्षक भोलानाथ हांसदा, सुनील सिंह, मधुसूदन सिंह, सविता सिंह, नवीन सिंह, सीताराम माझी, गणेश सिंह, शंकरी प्रसाद सिंह, पूर्ण चंद्र सिंह, खिरोद सिंह, भरत सिंह, राम सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे.