संवाददाता, जमशेदपुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर और जमशेदपुर में पूर्व में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता रघुनंदन शर्मा, और प्रदीप चौधरी के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठन एवं विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर मुख्य सचिव से की है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एवं कागजात अपर सचिव को 18 दिसंबर को भेजी गयी है. क्या है पूरा मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर डिवीजन में रघुनंदन प्रसाद शर्मा 8 जुलाई 2011 से 27 दिसंबर 2013 तक और प्रदीप कुमार चौधरी जमशेदपुर डिवीजन में 18 फरवरी 13 से 10 जनवरी 14 तक पदस्थापित थे. रघुनंदन शर्मा के कार्यकाल में 61, 98, 500 रु और प्रदीप चौधरी के कार्यकाल अवधि में 6 लाख 61 हजार की अवैध निकासी हुई. कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद के बयान पर बिष्टुपुर थाने में 1 मार्च 14 को चंदन कुमार के खिलाफ फरजी निकासी का मामला दर्ज किया गया था. चंदन ने अवैध निकासी डीसी कार्यालय परिसर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से की. मामला दर्ज होने पर डीसी ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी डीडीसी को सौंपी थी. प्रथम दृष्टया जांच में दोनों कार्यपालक अभियंता की लापरवाही उजागार हुई है. इसके कारण इतनी बढ़ी अवैध निकासी हुई. जिला संपूर्ण स्वच्छता मिशन (टीएससी) या पेयजल विभाग का कर्मचारी हुए बिना ही काशीनाथ उर्फ चंदन फरजी तरीके से लाखों रुपये की निकासी कर ली. विभाग वभाग का चेक बुक व खाता-बही भी उसके नियंत्रण में थे. इसके कारण किसी भी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी. अधिकारियों ने आर्डिट की अनदेखी की.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार्यपालक अभियंता रघुनंदन, प्रदीप के खिलाफ प्रपत्र क गठन की अनुशंसा
संवाददाता, जमशेदपुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर और जमशेदपुर में पूर्व में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता रघुनंदन शर्मा, और प्रदीप चौधरी के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठन एवं विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर मुख्य सचिव से की है. जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement