नकाबपोशों ने किया फायरिंग, मामला दर्ज
चांडिल . ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बासाहातु के टोला करंजडीह में सोमवार की रात अज्ञात नकाबपोशों ने अंधाधुध फायरिंग की़ इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है़ इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि बासाहातु के टोला करंजडीह के रहने वाले मंगल सिंह मुंडा के घर […]
चांडिल . ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बासाहातु के टोला करंजडीह में सोमवार की रात अज्ञात नकाबपोशों ने अंधाधुध फायरिंग की़ इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है़ इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि बासाहातु के टोला करंजडीह के रहने वाले मंगल सिंह मुंडा के घर पर सोमवार की रात करीब 9 बजे तीन-चार अज्ञात नकाबपोशों ने कई राउंड फायरिंग की़ जाते वक्त नकाबपोशों ने मंगल सिंह मुंडा को जान से मारने की धमकी भी दी़ इस संबंध में मंगल सिंह मुंडा ने मंगलवार को ईचागढ़ थाना में एक मामला भी दर्ज कराया है़ पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद की है़ मंगल सिंह मुंडा महुआ शराब भट्ठी का कारोबार करता है़ थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है़ जल्द ही मामले का परदाफाश किया जायेगा़