चार वर्ष में भी पूरा नहीं बन सका पटमदा का बीडीओ व सीओ आवास
99 रुपये मजदूरी दर पर शुरू की गयी थी योजना, अब 177 रुपये है मजदूरीफोटो है, दिलीप 2, अधूरा पड़े पटमदा के बीडीओ, सीओ आवास.पटमदा : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा 37 लाख रुपये से निर्माणाधीन पटमदा का बीडीओ व सीओ आवास चार वर्षों में भी पूरा नहीं हो सकी. इस बीडीओ सीओ आवास […]
99 रुपये मजदूरी दर पर शुरू की गयी थी योजना, अब 177 रुपये है मजदूरीफोटो है, दिलीप 2, अधूरा पड़े पटमदा के बीडीओ, सीओ आवास.पटमदा : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर द्वारा 37 लाख रुपये से निर्माणाधीन पटमदा का बीडीओ व सीओ आवास चार वर्षों में भी पूरा नहीं हो सकी. इस बीडीओ सीओ आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामचंद्र सहिस द्वारा विगत 17 नवंबर 2011 को किया गया था. विभाग द्वारा बीडीओ सीओ आवास निर्माण का कार्य का ठेका मेसर्स उषा इंडिया एंड कंपनी जमशेदपुर को दिया गया था. स्टीमेट के अनुसार ठेकेदार द्वारा 99 रुपये मजदूरी दर पर योजना का शुभारंभ किया गया था, जो कि वर्तमान में 177 रुपये मजदूरी चल रही है. पिछले कई माह से भवन निर्माण का कार्य ठप पड़ा हुआ है.