पणन सचिव के खिलाफ जांच की मांग
जमशेदपुर. झारखंड पार्टी(नरेन) ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अशोक कुमार सिन्हा के खिलाफ जांच करने की मांग की है. मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के मार्फत एक मांग पत्र सौंपा. श्री कुमार का कहना है कि 2014 में तत्कालीन कृषि मंत्री […]
जमशेदपुर. झारखंड पार्टी(नरेन) ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अशोक कुमार सिन्हा के खिलाफ जांच करने की मांग की है. मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के मार्फत एक मांग पत्र सौंपा. श्री कुमार का कहना है कि 2014 में तत्कालीन कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्थल जांच के क्रम में गड़बड़ी पाये जाने के बाद पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया था. लेकिन डेढ़ माह बाद निलंबन को वापस कर पुन: पदस्थापन किया गया है. उन्होंने कहा कि निलंबन व पदस्थापन से संबंधित मामलों की जांच होनी चाहिए.