हाइकोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई

संवाददाता, जमशेदपुर प्राथमिक शिक्षक बहाली मामले में रांची हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन मंगलवार को इस मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. शिक्षक बहाली के मामले का नंबर जब तक आता इससे पहले ही कोर्ट बंद हो चुका था. इस मामले से पूर्व भी कई अहम मामले में सुनवाई होनी थी. लंबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 10:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर प्राथमिक शिक्षक बहाली मामले में रांची हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन मंगलवार को इस मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. शिक्षक बहाली के मामले का नंबर जब तक आता इससे पहले ही कोर्ट बंद हो चुका था. इस मामले से पूर्व भी कई अहम मामले में सुनवाई होनी थी. लंबी छुट्टी के बाद कोर्ट खुलने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस मामले में बुधवार को कोई फैसला आ सके. गौरतलब है कि इस मामले में सकारात्मक फैसला आने के बाद जिले में 1201 शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो जायेगा. इसे लेकर जमशेदपुर शिक्षा विभाग ने खास तौर पर तैयारियां कर रखी है. फैसला आने के बाद जल्द से जल्द शिक्षकों को बहाल करने को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है.