इसलाम में हिंसा का कोई स्थान नहीं (हैरी देंगे फोटो )

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :साकची गौशाला के पास पैगंबर मोहम्मद (सअ.) के जन्मोत्सव के अवसर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. साहिब के जन्मोत्सव के अवसर पर मिलाद-नात के बाद कव्वाली का आयोजन हुआ. कव्वाली में मुख्यरूप से हारूण राशीद और उनकी टीम ने धार्मिक आयोजन में रौनक लाने का काम किया. आयोजन के दौरान अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 11:02 PM

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :साकची गौशाला के पास पैगंबर मोहम्मद (सअ.) के जन्मोत्सव के अवसर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. साहिब के जन्मोत्सव के अवसर पर मिलाद-नात के बाद कव्वाली का आयोजन हुआ. कव्वाली में मुख्यरूप से हारूण राशीद और उनकी टीम ने धार्मिक आयोजन में रौनक लाने का काम किया. आयोजन के दौरान अपने संबोधन में मौलाना शहबाज ने कहा कि समाज के लोगों को नेकी के कायार्ें में खुद को आगे रखना चाहिए. जो लोग इसलाम के बताये हुए मार्ग पर चलेंगे, उन्हंे कभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होंगी. इसलाम में किसी भी तरह के विवाद-हिंसा को कोई स्थान नहीं दिया गया है. आपसी मोहब्बत और भाईचारा के साथ ही समाज और धर्म को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है. पैगंबर मोहम्मद ने हम सभी को इसी राह पर चलने का रास्ता दिखाया है, जिसे हमें सहर्ष स्वीकार करना होगा. उनकी जीवनी को एक बार अवश्य पढ़ें जिससे न केवल बेहतर जिंदगी जीने का मौका मिलेगा, बल्कि जिंदगी जीने का तरीका भी बदल जायेगा. माइनोरिटी ब्वॉॅयज क्लब की ओर से आयोजित इस समारोह को सफल बनाने में राजा, सफदर, शहबाज, फैसल, इत्तेसार ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version