रेल प्रशासन ने राज्य सरकार से एनओसी मांगी
वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुगसलाई और चाकुलिया ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू करने के लिए दपू रेलवे के चीफ ब्रिज इंजीनियर वीके वर्मा ने एनओसी के लिए झारखंड सरकार के प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग राजवाला वर्मा को पत्र लिखा है. बागबेड़ा व आस-पास रेल एरिया में बिना ठोस प्रोजेक्ट के अतिक्रमण नहीं तोड़ने का अनुरोधजमशेदपुर सांसद […]
वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुगसलाई और चाकुलिया ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू करने के लिए दपू रेलवे के चीफ ब्रिज इंजीनियर वीके वर्मा ने एनओसी के लिए झारखंड सरकार के प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग राजवाला वर्मा को पत्र लिखा है. बागबेड़ा व आस-पास रेल एरिया में बिना ठोस प्रोजेक्ट के अतिक्रमण नहीं तोड़ने का अनुरोधजमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल जीएम से बागबेड़ा और आस-पास में वर्षों से बसी बस्तियों पर मानवता के आधार पर कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है. साथ ही बिना ठोस प्रोजेक्ट के बागबेड़ा व आस-पास रेल एरिया में अतिक्रमण नहीं तोड़ने का अनुरोध किया है. इसके अलावा कोकपाड़ा स्टेशन से रेलवे फाटक के जर्जर रोड का निर्माण शुरू करने का अनुरोध किया है.9 जनवरी को रेल जीएम टाटा आयेंगेदपू रेलवे जीएम राधेश्याम 9 जनवरी को टाटानगर आयेंगे. हावड़ा से टाटानगर आने के क्रम गालूडीह, छोटागोविंदपुर समेत अन्य छोटे स्टेशन, जिसके प्लेटफॉर्म की उंचाई कम होने से यात्री को ट्रेन पर चढ़ने में हो रही परेशानियों का जायजा लेंगे. टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण भी करेंगे.