दो साल में हजारों लोग वीएलसीसी के दिवाने हुए

फोटो है मनमोहन काजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित कांट्रैक्टर्स एरिया रोड नंबर दो (उदानी जैन भवन के सामने) वीएलसीसी ने अपनी दूसरी वर्षगांठ मंगलवार को मनायी. आज से ठीक दो वर्ष पहले उक्त शो-रूम का शुभारंभ हुआ था और तब से लेकर इसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वर्तमान समय में वीएलसीसीके पास 1000 से अधिक संतुष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 11:03 PM

फोटो है मनमोहन काजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित कांट्रैक्टर्स एरिया रोड नंबर दो (उदानी जैन भवन के सामने) वीएलसीसी ने अपनी दूसरी वर्षगांठ मंगलवार को मनायी. आज से ठीक दो वर्ष पहले उक्त शो-रूम का शुभारंभ हुआ था और तब से लेकर इसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वर्तमान समय में वीएलसीसीके पास 1000 से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं. ज्ञात रहे कि वीएलसीसी दुनिया की नंबर वन वेलनेस ब्रांड है, जो 90 से अधिक देशों में फैली हुई है. इसकी सफलता का एकमात्र कारण अपने प्रत्येक ग्राहकों के विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान कर उन्हें संपूर्ण वेलनेस बनाना एवं उनके पसंद की कसौटी पर खरा उतरना है. उक्त जानकारी देते हुए वीएलसीसी जमशेदपुर के फ्रेंचाइजी संचालक धनंजय कुमार ने कहा कि अपनी दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 6 जनवरी से 12 जनवरी तक स्लीमिंग, ब्यूटी के पैकेजेज में 30 फीसदी + 10 फीसदी + की छूट उपलब्ध करायी जा रही है. साइंटिफीक वेट लॉस प्रोग्राम के तहत वजन घटाने 100 फीसदी हर्बल प्रोडक्ट्स एवं उपकरणों के द्वारा वजन घटाने की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें वीएलसीसी वेट घटाने में (स्लीमिंग) दुनिया की नंबर वन कंपनी है. वीएलसीसी के बेहतर कायोंर् के लिए कई क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड लारा सुशोभित किया गया है. साथ ही वीएलसीसी के संस्थापक वंदना लुथरा को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है. उक्त वर्षगांठ के आयोजन के समय शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति हुए. साथ ही कई प्रोडक्ट भी लांच किये गये.

Next Article

Exit mobile version