जुगसलाई में श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ कल से
अग्रसेन भवन में होगा सात दिवसीय आयोजनबाल ब्यास विवेक जी सुनायेंगे भागवत कथाजमशेदपुर : युवा पीढ़ी को धर्म संगत जीवन-शैली से परिचित कराने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा ब्राह्मण संघ, जमशेदपुर आगामी 8 जनवरी से 13 जनवरी तक जुगसलाई अग्रसेन भवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करेगा. सात दिनों तक श्री कृष्ण की […]
अग्रसेन भवन में होगा सात दिवसीय आयोजनबाल ब्यास विवेक जी सुनायेंगे भागवत कथाजमशेदपुर : युवा पीढ़ी को धर्म संगत जीवन-शैली से परिचित कराने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा ब्राह्मण संघ, जमशेदपुर आगामी 8 जनवरी से 13 जनवरी तक जुगसलाई अग्रसेन भवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करेगा. सात दिनों तक श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं से संकीर्तन के साथ-साथ भागवत प्रेमियों में जीवन दर्शन के प्रसंगों का प्रवाह होगा. 8 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे जुगसलाई श्रीराम जानकी मंदिर से मंगल कलश यात्रा और श्रीमद्भागवत पुराण की शोभा यात्रा निकलेगी जो अग्रसेन भवन तक जायेगी. इसके संयोजक जगदीश शर्मा होंगे. चित्रकूट से पधारे बाल व्यास पंडित विवेक महाराज ब्यासपीठ से भागवत कथा सुनायेंगे. इस सात दिवसीय कथा के क्र म में पांच उत्सव भी होंगे, जिनमें परमात्मा के वामन अवतार, चौथे दिन श्रीराम व कृष्ण जन्मोत्सव, पांचवें दिन श्री कृष्ण लीला और छठेे दिन रु क्मिणी मंगल शामलि हैं. सातवें दिन ब्यासपीठ की पूजा के साथ परीक्षित मोक्ष का प्रसंग होगा. कथा दोपहर तीन बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगी. सातवें दिन पूर्णाहुति, हवन आदि के बाद कथा विधिवत विराम लेगी. होंगे विशेष आयोजन सात दिवसीय कथा यज्ञ के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कथा-विश्राम के पश्चात श्री श्याम नाम धमाल होगा, पांचवें दिन श्रीगोवर्द्धन पूजन के दिन श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का अभिषेक होगा और छठे दिन रुक्मिणी मंगल के अवसर पर ‘बेटी बचाओ अभियान’ के लिए जागृति अभियान से संबंधित पोस्टर जारी होगा.