मानगो : अपहरण मामल में राजू व रोहित हिरासत में
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड बैकुंठनगर रोड चार निवासी उद्यमी भगवान दास गुप्ता का अपहरण मामले में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सोमवार को मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने डिमना रोड के राजू प्रजापति और दाइगुट्टू के रोहित सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पोस्ट ऑफिस रोड बैकुंठनगर रोड चार निवासी उद्यमी भगवान दास गुप्ता का अपहरण मामले में पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सोमवार को मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने डिमना रोड के राजू प्रजापति और दाइगुट्टू के रोहित सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों ने भगवान दास के अपहरण होने से तीन दिन पूर्व आकाशगंगा मार्केट स्थित भगवान दास के कंपनी कार्यालय में जाकर कर्मचारी से मारपीट की थी. पुलिस को पूछताछ में दोनों ने बताया है कि डिमना रोड सुमन होटल के समीप एक जमीन विवाद को लेकर दोनों उसके कार्यालय गये थे. कर्मचारी से हाथापाई हुई थी. इसके बाद वह घर लौट गये. अपहरण मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल पुलिस थाना में दोनों से पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि श्री दास 29 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे से एक्टिवा से कार्यालय गये और वापस घर नहीं लौटे. घटना की रात से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. पुलिस ने भगवान दास के दोनों फोन रामगढ़ से बरामद कर लिये हैं, लेकिन भगवान दास का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है.