फौजी ने किया महिला यात्री से दुर्व्यवहार

जमशेदपुर. हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस में महिला यात्री से दुर्व्यवहार का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना ट्रेन के एसी बोगी की है. मंगलवार को हावड़ा से टाटानगर आने के क्रम शराब के नशे में एक फौजी महिला यात्री को परेशान कर रहा था. गलत हरकत पर अन्य यात्रियों ने फौजी का विरोध किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:02 AM

जमशेदपुर. हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस में महिला यात्री से दुर्व्यवहार का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना ट्रेन के एसी बोगी की है. मंगलवार को हावड़ा से टाटानगर आने के क्रम शराब के नशे में एक फौजी महिला यात्री को परेशान कर रहा था. गलत हरकत पर अन्य यात्रियों ने फौजी का विरोध किया. इसकी सूचना ट्रेन के टीटीइ को दी गयी. टीटीइ ने कंट्रोल और टाटा स्टेशन मैनेजर को सूचित किया. इसके बाद मंगलवार शाम को ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर रेल पुलिस ने उक्त फौजी को ट्रेन से उतारा. महिला यात्री ने फौजी के खिलाफ शिकायत नहीं की. जिससे फौजी को डांट-फटकार के बाद कुर्ला एक्सप्रेस से घर नागपुर भेजा गया.बड़बिल पुरी इंटरसिटी से यात्री गिरा मंगलवार को बड़बिल पुरी इंटरसिटी से यात्री विश्वनाथ साहू नीचे गिर गया. इससे उसका सिर फट गया. घटना मंगलवार दोपहर दो बजे डांगुवापोसी के समीप ट्रेन से बाहर झांकने के दौरान हुई. सीनियर सेक्शन इंजीनियर वाइसी सवैया ने घायल यात्री को रेलवे अस्पताल पहुंचाया. जहां यात्री की स्थिति नाजुक बनी हुई थी.