रघुनाथ क्या जानें जुस्को के कर्मचारियों का दर्द : मुबिन
जमशेदपुर . जुस्को श्रमिक यूनियन के सहायक सचिव मुबीन खान ने कहा है कि यदि टाटा वर्कर्स यूनियन जुस्को के लंबित वेज रिवीजन में मदद करना चाहता है तो इसे स्वीकार करना चाहिए. 37 महीने हो गए लेकिन अभी तक जुस्को कर्मचारियों का वेज नहीं बना है और न ही मेडिकल विस्तार मिला है. बड़े […]
जमशेदपुर . जुस्को श्रमिक यूनियन के सहायक सचिव मुबीन खान ने कहा है कि यदि टाटा वर्कर्स यूनियन जुस्को के लंबित वेज रिवीजन में मदद करना चाहता है तो इसे स्वीकार करना चाहिए. 37 महीने हो गए लेकिन अभी तक जुस्को कर्मचारियों का वेज नहीं बना है और न ही मेडिकल विस्तार मिला है. बड़े दुख की बात है कि रघुनाथ पांडेय कहते हैं कि टाटा वर्कर्स यूनियन की मदद की जरूरत नहीं है. वेज में जितनी देरी होगी उतना ही कर्मचारियों पर इन्कम टैक्स का बोझ बढ़ेगा और कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा. रघुनाथ पांडेय टाटा स्टील के कर्मचारी हैं उनका तो वेज हो गया, जुस्को के कर्मचारियों का दर्द वे क्या जानें?