सोनारी गुदड़ी बाजार कमेटी के अध्यक्ष बने विनय, सचिव श्रीकांत
जमशेदपुर. सोनारी गुदड़ी बाजार समिति का पुनगर्ठन किया गया है. इस नयी कमेटी में अध्यक्ष विनय दुबे, सचिव श्रीकांत सिंह बनाये गये है. इस कमेटी में उपाध्यक्ष मनोज छुई, अमर गुप्ता, राजेंद्र सिंह, प्रेम दुबे, सह सचिव राजा दुबे, कृष्णा सिंह, पवन अग्रवाल, बिनोद सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, संजय दुबे बनाये गये हैं. संरक्षक कमेटी […]
जमशेदपुर. सोनारी गुदड़ी बाजार समिति का पुनगर्ठन किया गया है. इस नयी कमेटी में अध्यक्ष विनय दुबे, सचिव श्रीकांत सिंह बनाये गये है. इस कमेटी में उपाध्यक्ष मनोज छुई, अमर गुप्ता, राजेंद्र सिंह, प्रेम दुबे, सह सचिव राजा दुबे, कृष्णा सिंह, पवन अग्रवाल, बिनोद सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, संजय दुबे बनाये गये हैं. संरक्षक कमेटी में सत्यनारायण अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह, सियाराम बनाये गये हंै. इस दौरान बाजार समिति की ओर से राहत सामग्री का वितरण सारे दुकानदारों के बीच किया गया. बाजार समिति के सदस्यों के सहयोग से डेढ़ लाख रुपये की राशि एकत्रित हुई थी, जिसको सबके बीच बांटा गया. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने पचास हजार रुपये की राशि की मदद की थी. 50 टीना भी सांसद ने दिया था जबकि जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने 25 टीना लोगों की मदद के लिए दिये थे. इसको सभी प्रभावित दुकानदारों के बीच बराबर से बांट दिया गया.