तार कंपनी के कर्मचारियों को मिला आइबी का गिफ्ट

जमशेदपुर. टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) के कर्मचारियों को बेहतर उत्पादन के लिए इंसेंटिव बोनस (आइबी) का गिफ्ट मिला है. आइबी की राशि कर्मचारियों के वेतन के साथ भेज दी गयी है. इससे कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है. तार कंपनी के रॉड मिल के कर्मचारियों ने मिलकर 21300 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:03 AM

जमशेदपुर. टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी आइएसडब्ल्यूपी (तार कंपनी) के कर्मचारियों को बेहतर उत्पादन के लिए इंसेंटिव बोनस (आइबी) का गिफ्ट मिला है. आइबी की राशि कर्मचारियों के वेतन के साथ भेज दी गयी है. इससे कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है. तार कंपनी के रॉड मिल के कर्मचारियों ने मिलकर 21300 एमटी का प्रोडक्शन किया. वहां के कर्मचारियों को अधिकतम 3825 रुपये जबकि न्यूनतम 2925 रुपये आइबी के तौर पर भुगतान कर दिया गया है. इसी तरह वायर मिल में रिकॉर्ड 4050 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया गया है. इसके लिए कर्मचारियों को 1700 रुपये अधिकतम, जबकि 1300 रुपये न्यूनतम का आइबी दिया गया है. टेक्निकल सर्विसेज को भी आइबी मिला है. इसके तहत ए1 ग्रेड के टेक्निकल सर्विसेज के कर्मचारी को 2700 रुपये जबकि ए 3 ग्रेड को 2000 रुपये मिला है. ए 2 ग्रेड के दो विभागों का मिलाकर उसको नये फार्मूला के तहत आइबी का लाभ दिया गया है. तार कंपनी में नये सिरे से निवेश की योजनातार कंपनी में नये सिरे से निवेश करने की योजना बनायी गयी है. इस योजना के तहत कर्मचारियों को आइबी का लाभ तो दिया गया है, लेकिन निवेश कर कंपनी को और आगे ले जाने की योजना है. इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है. यूनियन के साथ मिलकर सारा काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version