माता के भजनों पर झूमे बिष्टुपुर के श्रद्धालु
(फोटो हैरी की होगी)मसाला पट्टी में आयोजित हुआ जागरणजमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार स्थित मसाला पट्टी लाइन में मंगलवार को माता के भजन संध्या (जागरण) का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बाजार के दुकानदारों की ओर से आयोजित उक्त अनुष्ठान संध्या 5:00 बजे माता के पूजन के साथ आरंभ हुआ, जिसके बाद […]
(फोटो हैरी की होगी)मसाला पट्टी में आयोजित हुआ जागरणजमशेदपुर. बिष्टुपुर बाजार स्थित मसाला पट्टी लाइन में मंगलवार को माता के भजन संध्या (जागरण) का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बाजार के दुकानदारों की ओर से आयोजित उक्त अनुष्ठान संध्या 5:00 बजे माता के पूजन के साथ आरंभ हुआ, जिसके बाद भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ. इस आयोजन में रवींद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, रतन सोनकर, बम्टी कुमार श्रीवास्तव आदि सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.