लक्ष्मण बने अध्यक्ष ललन महासचिव
जमशेदपुर: मिथिला सांस्कृतिक परिषद के चुनाव में लक्ष्मण झा अध्यक्ष और ललन चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण झा की यह दूसरी पारी होगी. वह दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. वहीं निवर्तमान महासचिव शिशिर कुमार झा को हार का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि अध्यक्ष और महासचिव पद पर सर्वसम्मति नहीं बनने […]
जमशेदपुर: मिथिला सांस्कृतिक परिषद के चुनाव में लक्ष्मण झा अध्यक्ष और ललन चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण झा की यह दूसरी पारी होगी. वह दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. वहीं निवर्तमान महासचिव शिशिर कुमार झा को हार का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि अध्यक्ष और महासचिव पद पर सर्वसम्मति नहीं बनने पर चुनाव कराया गया.
चुनाव में अध्यक्ष पद पर खड़े लक्ष्मण झा को 22 और एससी मधुकर को 13 मत मिले. महासचिव पद पर खड़े शिशिर कुमार झा को 12 और ललन चौधरी को 23 मत मिले. कार्यकारिणी के निर्वाचित हुए 35 सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष और महासचिव को नयी कमेटी का गठन करने की जिम्मेवारी सौंपी. इससे पूर्व परिषद की बैठक भगवती वंदना जय- जय भैरिवी. से शुरू हुआ.
इसके उपरांत निर्वाचित हुए सभी सदस्यों को डॉ अशोक अविचल ने शपथ दिलायी. कार्यकारिणी चुनाव में सबसे ज्यादा 409 वोट कोषाध्यक्ष बनाये गये आकाशचंद्र मिश्र
को मिला.