टाटानगर स्टेशन मास्टर अवतार सिंह का तबादला
जमशेदपुर: रेलवे मुख्यालय ने इस्टर्न रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (सीओएम) अमरेश गुप्ता को दपू रेलवे का नया सीओएम में पदस्थापित किया है. यह पद तीन माह से खाली पड़ा हुआ था. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) विशाल अग्रवाल को दपू रेलवे चीफ कॉमर्शियल मैनेजर बनाया गया है. ... श्री अग्रवाल एसके […]
जमशेदपुर: रेलवे मुख्यालय ने इस्टर्न रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (सीओएम) अमरेश गुप्ता को दपू रेलवे का नया सीओएम में पदस्थापित किया है. यह पद तीन माह से खाली पड़ा हुआ था. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) विशाल अग्रवाल को दपू रेलवे चीफ कॉमर्शियल मैनेजर बनाया गया है.
श्री अग्रवाल एसके दास की जगह लेंगे. इसी तरह सीसीएम एसके दास का ट्रांसफर चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर इस्टर्न रेलवे में हुआ है. चक्रधपुर डिवीजन के डीसीएम (डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर) एस कोले का स्थानांतरण कर डीसीएम कोलकाता स्थित दपू रेलवे मुख्यालय रिफंड सेक्शन में भेजा गया है. टाटानगर स्टेशन के स्टेशन मैनेजर (गजटेड) अवतार सिंह को प्रोमोशन देकर चक्रधरपुर डिवीजन का नया डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर (डीओएम) बनाया गया है. हालांकि अवतार सिंह की जगह पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है. एआरएम टाटा विनीत कुमार गुप्ता को टाटानगर में उसी पद पर प्रमोशन देकर सीनियर स्केल दिया गया है.
चक्रधरपुर डिवीजन से एसीएम प्रशांत सिंघानियां को प्रमोशन देकर और चक्रधरपुर डिवीजन का सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर बनाया गया है. इसके अलावा आद्रा के एओएम भास्कर को प्रमोशन देकर आद्रा का डीओएम बनाया गया है. बोकारो के एआरएम कुलदीप तिवारी का स्थानांतरण कर रांची का डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर (डीओएम) बनाया गया है.
