सोनुवा के शिक्षकों की गुरुगोष्ठी आयोजित
बीइइओ ने दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, सोनुवा सोनुवा स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को सोनुवा प्रखंड का गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरुगोष्ठी में बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने शिक्षकांे को आगामी 10 जनवरी तक स्कूल के बजट प्रपत्र व शिशु पंजी जमा करने का निर्देश दिया़ श्री कुशवाहा ने असैनिक कार्य में तेजी लाने के […]
बीइइओ ने दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, सोनुवा सोनुवा स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को सोनुवा प्रखंड का गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया़ गुरुगोष्ठी में बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने शिक्षकांे को आगामी 10 जनवरी तक स्कूल के बजट प्रपत्र व शिशु पंजी जमा करने का निर्देश दिया़ श्री कुशवाहा ने असैनिक कार्य में तेजी लाने के अलावा निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए असैनिक कार्य की राशि वापस करने का निर्देश दिया़ बीइइओ ने बताया कि आगामी 19 व 20 जनवरी को सभी स्कूलों में व 22 व 13 जनवरी को मवि महुलडीहा मैदान में प्रखंड स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया जायेगा़ बाल समागम कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा़ इस मौके पर बीपीओ हेमंत कुमार रॉय, बीआरपी सचिदानंद कुम्हार, हिमांशु महतो, रामाकांत प्रधान आदि उपस्थित थे़