हेल्थ बुलेटिन- डॉ. एसके चौहान

डॉ. एसके चौहान, जनरल फिजिशियन शरीर को सर्दी से बचायें, ब्रोंकेअल लाइजमा से दूर रहें सर्दियों में ब्रोेंकेअल लाइजमा से काफी लोग ग्रसित हो जाते हैं. मौसम के बदलने से चेस्ट कंजेक्शन हो जाता है. सर्दियों में पूरे बदन को ढककर नहीं रखने के कारण यह होता है. कुछ लोगों को यह अनुवांशिक भी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:03 PM

डॉ. एसके चौहान, जनरल फिजिशियन शरीर को सर्दी से बचायें, ब्रोंकेअल लाइजमा से दूर रहें सर्दियों में ब्रोेंकेअल लाइजमा से काफी लोग ग्रसित हो जाते हैं. मौसम के बदलने से चेस्ट कंजेक्शन हो जाता है. सर्दियों में पूरे बदन को ढककर नहीं रखने के कारण यह होता है. कुछ लोगों को यह अनुवांशिक भी हो सकती है. सांस लेने में परेशानी, खांसी की समस्या और कई बार बुखार हो जाना इसके सामान्य लक्षण हैं. इससे बचाव के लिए सर्दी में पूरे शरीर को गरम कपड़ों से ढक कर रखें, बाहर का खाना खाने से परहेज करें. फ्रोजन आइटम्स को न खायें. इसका ट्रीटमेंट इंहेलर द्वारा किया जाता है. यह दवाई और सीरफ की तुलना में ज्यादा इफेक्टिव है. बीमारी- ब्रोंकेअल लाइजमा लक्षण- सांस लेने में परेशानी, खांसी, बुखार आना. उपाय- सर्दी में गरम कपड़े से शरीर को ढक कर रखें, फ्रोजन आइटम्स न खायें.

Next Article

Exit mobile version