सदर अस्पताल : सभी प्रतिनियुक्त डॉक्टर विरमित
अस्पताल में 10 एमबीबीएस व एक विशेषज्ञकई कर्मचारियों ने नहीं दिया योगदान संवाददाता, जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सभी 10 डॉक्टरों व दो एएनएम को बुधवार को विरमित कर दिया गया है. सभी को नियुक्त स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण ने दी. […]
अस्पताल में 10 एमबीबीएस व एक विशेषज्ञकई कर्मचारियों ने नहीं दिया योगदान संवाददाता, जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त सभी 10 डॉक्टरों व दो एएनएम को बुधवार को विरमित कर दिया गया है. सभी को नियुक्त स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण ने दी. उन्होंने बताया कि सरकारी आदेशानुसार विरमित किया गया है. हालांकि कई चिकित्सकों व कर्मचारियों ने अपने मूल स्थान पर योगदान नहीं दिया है. तीन दिन बैठने का आदेशसिविल सर्जन ने बताया कि प्रतिनियुक्त आर्थो के डॉक्टर आलोक रंजन महतो व आई के डॉक्टर किरण सांगा एक्का को सप्ताह में तीन दिन सदर अस्पताल में बैठने को कहा गया है. पहले रोजाना बैठते थे. सिविल सर्जन को लिखा पत्रएमजीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्त दो एएनएम पूनम व शोभा सिन्हा की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है. इसे लेकर अस्पताल अधीक्षक ने बुधवार को सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. जिसमें दोनों को फिर से प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया है. अधीक्षक ने कहा कि यहां पहले से ही नर्स की भारी कमी है. दोनों को हटा देने से अस्पताल में टीकाकरण का कार्य बाधित हो सकता है. …………………………………………….जिस विभाग में प्रतिनियुक्त कर्मचारी हैं, उन्हें अपने स्थान पर जाने को कहा गया है. इसके बाद भी अगर किसी ने योगदान नहीं दिया, तो यह गलत है.विभा शरण, सिविल सर्जन