सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी भेजे गये जेल
बड़बिल. बिलाईपदा पुलिस चौकी क्षेत्र के सियालजोडा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. रवि पात्रो, किताबेडा निवासी रामदेन मुंडारी तथा सियालजोडा निवासी मान सिंह मुंडा का मेडिकल बुधवार को पुलिस ने कराया था. रवि से पीडि़ता की दोस्ती मिस कॉल से हुई थी. इसके बाद दो […]
बड़बिल. बिलाईपदा पुलिस चौकी क्षेत्र के सियालजोडा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. रवि पात्रो, किताबेडा निवासी रामदेन मुंडारी तथा सियालजोडा निवासी मान सिंह मुंडा का मेडिकल बुधवार को पुलिस ने कराया था. रवि से पीडि़ता की दोस्ती मिस कॉल से हुई थी. इसके बाद दो अन्य युवकों के साथ मिलकर तीन ने महिला को सियालजोड़ा गांव के एक घर में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया. रात तीन बजे धर से निकलने के बाद पीडि़ता पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को आपबीती बतायी. फोटो :7 बडिबल -1 गिरफ्तार तीनो आरोपी