आग से बचायेगी बेड रोल
जमशेदपुर: ट्रेन में अब यात्रियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही फायर प्रूफ बेड रोल उपलब्ध होगा. एसी कोच में शॉर्ट सर्किट और अन्य कारणों से आग लगने से बचाव में यह काफी कारगर होगा. चूंकि अब तक ट्रेनों में सूती के चादर, तकिया कवर होते थे. एसी में शॉर्ट सर्किट होने पर इसमें आग […]
जमशेदपुर: ट्रेन में अब यात्रियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही फायर प्रूफ बेड रोल उपलब्ध होगा. एसी कोच में शॉर्ट सर्किट और अन्य कारणों से आग लगने से बचाव में यह काफी कारगर होगा. चूंकि अब तक ट्रेनों में सूती के चादर, तकिया कवर होते थे.
एसी में शॉर्ट सर्किट होने पर इसमें आग तेजी से पकड़ती थी. इससे यात्रियों के साथ रेल संपत्ति को भी नुकसान होता था. इससे निबटने के प्रयासों के क्रम में फायर प्रूफ बेड रोल का प्रोजेक्ट रेलवे बोर्ड में भेजा गया, जिसे रेलवे ने स्वीकार कर लिया. प्रथम चरण में राजधानी, दूरंतो, जनशताब्दी एक्सप्रेस में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जायेगा. अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसे मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू किया जायेगा.