भीषण आगजनी, नौ करोड़ खाक

जमशेदपुर: बिरसा नगर जोन नंबर 11 में टायर गोदाम समेत कृष्णा भारती के घर में भीषण आग लग गयी. आग बुझाने में अगिAशमन विभाग को 12 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. आग से लगभग नौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कृष्णा भारती के मकान में जिस स्थान पर टायर गोदाम था वह आवासीय क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 8:59 AM

जमशेदपुर: बिरसा नगर जोन नंबर 11 में टायर गोदाम समेत कृष्णा भारती के घर में भीषण आग लग गयी. आग बुझाने में अगिAशमन विभाग को 12 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. आग से लगभग नौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कृष्णा भारती के मकान में जिस स्थान पर टायर गोदाम था वह आवासीय क्षेत्र है. उसके बगल में स्कूल है.

आग शार्ट सर्किट से सुबह 11 बजे लगने की बात बतायी जा रही है. टाटा मोटर्स, झारखंड अग्निशमन विभाग व टाटा स्टील के बारी-बारी से 50 दमकलों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन शाम छह बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद सात बजे के करीब गोदाम के मुख्य गेट को जेसीबी से तोड़ कर पानी के साथ-साथ केमिकल स्प्रे कर रात करीब 11:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका. आग की ऊंची लपटों के कारण पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी थी.

दुकान में जेके कंपनी के लगभग चार हजार टायर थे. आग लगने के बाद कुछ लोगों ने घर से सामान निकालने के दौरान रुपये व सामानों की लूटपाट की. पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है. सूचना के बाद सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी केएन चौधरी समेत बिरसानगर, टेल्को तथा गोलमुरी पुलिस भी पहुंच गयी थी.

Next Article

Exit mobile version