मजदूर संगठनों ने जेनरल ऑफिस पर किया प्रदर्शन

संवाददाता, किरीबुरूविभिन्न मांगों को लेकर तमाम मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त मोरचा के बैनर तले सेल की मेघाहातुबुरू खदान के जेनरल ऑफिस में प्रदर्शन किया. साथ ही प्रबंधन के अधिकारी के विजय केबिन घोष से मिल कर मांग पत्र भी सौंपा. इस बाबत मजदूर नेता विजय कुमार मेलगांडी ने बताया कि वर्ष 2007 एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:03 PM

संवाददाता, किरीबुरूविभिन्न मांगों को लेकर तमाम मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त मोरचा के बैनर तले सेल की मेघाहातुबुरू खदान के जेनरल ऑफिस में प्रदर्शन किया. साथ ही प्रबंधन के अधिकारी के विजय केबिन घोष से मिल कर मांग पत्र भी सौंपा. इस बाबत मजदूर नेता विजय कुमार मेलगांडी ने बताया कि वर्ष 2007 एवं 2012 (दो टर्म) से लंबित अतिरिक्त ड्यूटी (रविवार के दिन) के एवज में मिलने वाले एरियर का पैसा आज तक नहीं दिया गया. पिछले 10 साल से इंसेंटिव रिवार्ड का बढ़ा पैसा भी नहीं मिला. जबकि खदान प्रबंधन प्रतिवर्ष उत्पादन लक्ष्य बढ़ाते जा रही है एवं मैन पावर घटाते जा रही है. मैन पावर बढ़ाने के लिए खदान में अविलंब बहाली की मांग, खेल को बढ़ावा व खेल सामग्री की व्यवस्था आदि मांगें रखी गयी हैं. मजदूरों ने कहा कि आरएमडी के खदानों को स्टील प्लांटों से अलग कर हमें स्वतंत्र किया जाये. ताकि अपने रॉ मैटेरियल को प्राइवेट दामों पर बेच कर हम मुनाफा कमाये. जिससे हमारा सर्वांगीण विकास हो एवं सभी सुविधा मिले. आज हम 350 रुपये प्रति मैट्रिक टन लागत सेे अयस्क उत्पादन कर स्टील प्लांटों को भेज रहे हैं. साथ ही वह अपना मुनाफा दिखा कर सारी सुविधा ले रही है. मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया कि खदान के रिक्लेमर मशीन की बैरिंग पिछले एक साल से आकर पड़ी है. जिसे बदला नहीं जा रहा है. इस दौरान एके शाही, भरत मंडल, आरबी पासवान, रोयाराम चांपिया, घनश्याम चौधरी, मनोरंजन साहू, चतुर्भुज बेहरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version