झारखंड आंदोलनकारी की सूची पर उठाये सवाल

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग की ओर से जारी आंदोलनकारियों की सूची पर झामुमो नेता बाबर खान और मतलूव अनवर खान ने सवाल उठाते हुए कई नाम को फरजी करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सही है, तो सही नामों को सूची में शामिल करे. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:04 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग की ओर से जारी आंदोलनकारियों की सूची पर झामुमो नेता बाबर खान और मतलूव अनवर खान ने सवाल उठाते हुए कई नाम को फरजी करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सही है, तो सही नामों को सूची में शामिल करे. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि आंदोलन में शहीद और शामिल लोगांे को सम्मान मिले. इसलिए काफी फरजी नाम डाल दिये गये हैं, ताकि लोग इसके विरोध में इंजेक्शन या फिर पीआइएल फाइल करे. नेताद्वय ने आरोप लगाया कि इस सूची में वैसे कुछ नाम शामिल किये गये हैं, जिन्होंने झारखंड राज्य गठन के बाद काफी बाद से राजनीति में प्रवेश किया. जिन्होंने कभी आंदोलन में भूमिका नहीं दिखायी. उन्होंने सही आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे फरजी और मुंह देखा-देखी में शामिल किये जानेवाले नामों का विरोध करें.

Next Article

Exit mobile version