राष्ट्रीय युवा दिवस – शुभम सागर
नाम- शुभम सागर, आदित्यपुर सेना में भरती होकर देश सेवा की है ख्वाहिश आज स्वामी विवेकानंद की बातों को अपने अंदर उतारने की जरूरत है. मैं भारतीय सेना में भरती होकर देश की सेवा करना चाहता हूं. इसके लिए मैं तैयारी कर रहा हूं. मैंने हाल ही में एनडीए की परीक्षा दी है. मैं युवाओं […]
नाम- शुभम सागर, आदित्यपुर सेना में भरती होकर देश सेवा की है ख्वाहिश आज स्वामी विवेकानंद की बातों को अपने अंदर उतारने की जरूरत है. मैं भारतीय सेना में भरती होकर देश की सेवा करना चाहता हूं. इसके लिए मैं तैयारी कर रहा हूं. मैंने हाल ही में एनडीए की परीक्षा दी है. मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वे देश की सेवा के लिए आगे आयें. अगर युवा चाहे तो देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ युवओं के चलते सभी को शर्मिंदा होना पड़ता है. अक्सर लोगों को कहते सुना है कि युवा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो गलत रास्ते पर चले जाते हैं. ईव टीजिंग करते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. मेरे हिसाब से सभी युवा ऐसे नहीं होते. मैं सभी युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि वो दूसरों की इज्जत करे. सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करे.
