राष्ट्रीय युवा दिवस – अश्विनी कुमार
नाम- अश्विनी कुमार, आदित्यपुर अधिकारी बन करूंगा देश सेवा देशवासियों के अच्छे कामों से ही देश का निर्माण होता है. हमें ऐसे भारत का निर्माण करना चाहिए जिससे देशवासियों का मस्तक हमेशा ऊंचा रहे. हम हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं लेकिन इसके महत्व को नहीं समझते. सभी देशवासियों खासकर युवाओं को कोशिश करनी […]
नाम- अश्विनी कुमार, आदित्यपुर अधिकारी बन करूंगा देश सेवा देशवासियों के अच्छे कामों से ही देश का निर्माण होता है. हमें ऐसे भारत का निर्माण करना चाहिए जिससे देशवासियों का मस्तक हमेशा ऊंचा रहे. हम हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं लेकिन इसके महत्व को नहीं समझते. सभी देशवासियों खासकर युवाओं को कोशिश करनी चाहिए की वे देश की तरक्की में अपना योगदान दें. सभी के थोड़े-थोड़े सहयोग से ही देश आगे बढ़ेगा. ऐसे में मैं काफी मन लगाकर पढ़ायी करूंगा और सरकारी अधिकारी बन देश की सेवा करूंगा. ऐसा करने से मेरे माता-पिता भी मुझ पर गर्व करेंगे. उनका मान भी बढ़ेगा. पूरे समाज को मुझ पर गर्व होगा. साथ ही मैं दोस्तों को गलत रास्ते पर जाने से रोकूंगा भी. उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करूंगा.