ट्राइबल फैशन मैगजीन राष्ट्रीय सम्मान के लिए नॉमिनेट – फोटो डीएस 1

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी भाषा-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ट्राइबल फैशन मैगजीन बाहा को राष्ट्रीय गौरव सम्मान के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसे दुनिया की 10 अग्रणी पत्रिकाओं में जगह मिली है. यह सम्मान नयी दिल्ली में 10 जनवरी को प्रदान किया जायेगा. पत्रिका ने एक साल पूरे कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी भाषा-संस्कृति के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ट्राइबल फैशन मैगजीन बाहा को राष्ट्रीय गौरव सम्मान के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसे दुनिया की 10 अग्रणी पत्रिकाओं में जगह मिली है. यह सम्मान नयी दिल्ली में 10 जनवरी को प्रदान किया जायेगा. पत्रिका ने एक साल पूरे कर लिये हैं. बदलते घरों पर फोकस है द्वितीय अंक बाहा मैगजीन का द्वितीय अंक 19वीं सदी से 21वीं सदी तक घरों (मकान) के बदलते स्वरूप पर फोकस है. यह ट्राइबल को उनके बीते दिनों की याद दिलाता है. इसमें कोलकाता के राष्ट्रीय स्तर के रग्बी खिलाड़ी शैलेन टुडू की संघर्ष व सफलता की कहानी को जगह दी गयी है. ताकि युवा इससे प्रेरित हो सके. साथ कला-संस्कृति को जीवित रखने के लिए दसंई नृत्य के बारे में बताया गया है. ट्राइबल फैशन को मिलेगी पहचान ट्राइबल म्यूजिकल इ-कॉमर्स डायनामिक पोर्टल-रुसिका डॉट कॉम के संस्थापक सह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु के छात्र हे डोमन चंद्र टुडू ने बताया कि रुसिका की टीम वही चीजें सामने लाती हैं, जिसमें अपनापन है. ट्राइबल फैशन व कला-संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान जरूर मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version