मिलानी का वार्षिकोत्सव (फोटो हैरी)

अरित्री साहा बनीं ओवर ऑल चैंपियन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी के वार्षिकोत्सव के मौके पर गुरुवार को आधुनिक गीत प्रतियोगिता हुई. इसमें 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने बांशी सुने की घोरे थाका जाये…, नादेर देता तुना ना तुन.., ओइ सूर भोरा दूर…, तार चोखेर जोटिल भाषा… जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

अरित्री साहा बनीं ओवर ऑल चैंपियन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मिलानी के वार्षिकोत्सव के मौके पर गुरुवार को आधुनिक गीत प्रतियोगिता हुई. इसमें 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने बांशी सुने की घोरे थाका जाये…, नादेर देता तुना ना तुन.., ओइ सूर भोरा दूर…, तार चोखेर जोटिल भाषा… जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. दूसरे चरण में भजन प्रतियोगिता में भी 55 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों में मोरी लागी लगन गुरु, नोतो कोरे मोहे तु हरि…, रघुवर तुमको मेरी लाज़.. जैसे भजनों की प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता में जज की भूमिका में शांता बनर्जी और स्वीटी मुखर्जी उपस्थित रहीं. आधुनिक बांग्ला संगीत प्रतियोगिता का परिणाम ओवर ऑल चैंपियन- अरित्री साहा ग्रुप ए प्रथम- पूजा चौधरीद्वितीय- तरित सरकार ग्रुप बी प्रथम- अरित्री साहाद्वितीय- आयुष मित्रा व सुतोलिका दासतृतीय – पृथा बनर्जीसांत्वना पुरस्कार- अनुप्रिया विश्वास व अद्रिजा रायग्रुप सी प्रथम- जिनिया कर्मकार व प्रेमा त्रिपाठीद्वितीय- श्रेया चटर्जी तृतीय- स्वराज पाल, सायनदीप दाससांत्वना पुरस्कार – सोहिनी एवं अर्पिता

Next Article

Exit mobile version