आइएसए अवॉर्ड : रिव्यू करने पहुंची ब्रिटिश काउंसिल की टीम
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल के सदस्य मृगांक मुखर्जी ने गुरुवार को लोयोला स्कूल में एक बैठक की. इसमें इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड के लिए आवेदन करने वाले स्कूल शामिल हुए. मृगांक मुखर्जी कोलकाता से पहुंचे थे. उन्होंने स्कूलों द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. ब्रिटिश काउंसिल की ओर से शहर के 12 […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल के सदस्य मृगांक मुखर्जी ने गुरुवार को लोयोला स्कूल में एक बैठक की. इसमें इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड के लिए आवेदन करने वाले स्कूल शामिल हुए. मृगांक मुखर्जी कोलकाता से पहुंचे थे. उन्होंने स्कूलों द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. ब्रिटिश काउंसिल की ओर से शहर के 12 स्कूलों को इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड दिया जाना है. इसके लिए शहर के 12 स्कूलों की टीम ने आवेदन दिया है. आवेदन देने के साथ ही उन्हें कई प्रोजेक्ट दिये गये थे.मिलता है 1500 पाउंड मृगांक मुखर्जी ने बताया कि ब्रिटिश काउंसिल की ओर से दिये जाने वाले आइएसए अवॉर्ड के दौरान 1500 पाउंड दिये जाते हैं. इस राशि का इस्तेमाल स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से कर सकता है. इसके अलावा अवॉर्ड मिलने पर स्कूल तीन साल तक ब्रिटिश काउंसिल के लोगो का इस्तेमाल कर सकता है.