मानगो को भी मिले मालिकाना, 15 से आंदोलन : बाबर खान

जमशेदपुर. झामुमो नेता बाबर खान ने 86 बस्तियों के साथ-साथ मानगो की बस्तियों को भी मालिकाना समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि झामुमो स्थानीय समस्याओं को लेकर 15 जनवरी से आंदोलन करेगा. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाबर खान ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में एम्स जैसी सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर. झामुमो नेता बाबर खान ने 86 बस्तियों के साथ-साथ मानगो की बस्तियों को भी मालिकाना समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि झामुमो स्थानीय समस्याओं को लेकर 15 जनवरी से आंदोलन करेगा. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाबर खान ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में एम्स जैसी सुविधा मुहैया कराने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, राशन कार्ड वितरण, मानगो में 20 बेड का अस्पताल, मानगो गांधी मैदान के पास स्थित सेवा स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टर को बहाल करने, अंग्रेजी स्कूल में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के दाखिला में भेदभाव बंद करने, उनकी सीटें सुरक्षित करने समेत अन्य कई जनहित के मुद्दों पर आंदोलन किया जायेगा.