1200 रेलकर्मियों का जल्द ड्रेस कोड लागू होगा
बंडामुंडा शेड की तर्ज पर टाटा शेड में मिलेगा शर्ट पैंट का कपड़ाटाटानगर शेड में डेढ़ वर्ष से लंबित नया जूता का सेट जल्द मिलेगा.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में कार्यरत्त 1200 रेलकर्मियों का जल्द ड्रेस कोड लागू होगा. शेड के अधिकारी सीनियर डीइइ अभिमन्यू सेठ ने कार्यवाही के लिए कदम उठाया है. बंडामुंडा […]
बंडामुंडा शेड की तर्ज पर टाटा शेड में मिलेगा शर्ट पैंट का कपड़ाटाटानगर शेड में डेढ़ वर्ष से लंबित नया जूता का सेट जल्द मिलेगा.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में कार्यरत्त 1200 रेलकर्मियों का जल्द ड्रेस कोड लागू होगा. शेड के अधिकारी सीनियर डीइइ अभिमन्यू सेठ ने कार्यवाही के लिए कदम उठाया है. बंडामुंडा इलेक्ट्रिक लोको शेड की तर्ज पर टाटानगर शेड में कार्यरत्त सभी रेलकर्मी को शर्ट-पैंट का कपड़ा मिलेगा. शेड में कार्यरत्त रेलकर्मियों को यूं तो प्रत्येक वर्ष सेफ्टी जूता मिलता है, लेकिन डेढ़ वर्ष से नया जूता नहीं मिल सका था. इन दोनों मुद्दों को लेकर दपू रेलवे मेंस यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शेड के अधिकारी सीनियर डीइइ अभिमन्यू सेठ से मिलकर बात की. इस पर श्री सेठ ने जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया. मेंस यूनियन के प्रतिनिधिमंडल में एडिशनल जनरल सेक्रेटरी जवाहरलाल,अनंत प्रसाद, राजा, गोपाल कर, बाबू समेत अन्य मौजूद थे.चक्रधरपुर डिवीजन में सर्वो मेला 12 को दपू रेलवे में पदस्थापित रेल अधिकारियों की पत्नियों के संगठन सर्वो (दपू रेलवे महिला कल्याण संगठन) द्वारा चक्रधरपुर डिवीजन में सर्वो मेला लगाया जा रहा है. इसमें घरेलू व बहुपयोगी चीजों के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जायेगा.