बंगाल की खाड़ी ने फिर बदला मौसम का मिजाज (फोटो : उमा.)
शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदो-तीन दिन राहत के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है. गुरुवार को शहर के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आंशिक रूप से हवा का निम्न दबाव बना है. चूंकि यह अधिक प्रभावी नहीं है, […]
शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदो-तीन दिन राहत के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है. गुरुवार को शहर के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आंशिक रूप से हवा का निम्न दबाव बना है. चूंकि यह अधिक प्रभावी नहीं है, इस कारण 24 घंटे बाद फिर आसमान साफ होने के आसार हैं. शुक्रवार की दोपहर तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने की संभावना है. दोपहर बाद फिर मौसम साफ होगा, लेकिन अगले 11 या 12 जनवरी से मौसम फिर करवट लेगा और बारिश हो सकती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 01.0 डिग्री सेल्सियस कम 24.6 रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 02.0 डिग्री सेल्सियस नीचे 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार की दोपहर बाद बादल छंटने की स्थिति में ठंड बढ़ सकती है. अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम 09.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.