जुमे पर जेल में इमाम को भेजने की मांग
जमशेदपुर. झारखंड अकलियती मोहत्तदा माहाज ने उपायुक्त से केंद्रीय कार्यालय में जुमा के दिन नमाज अदा करने के लिए इमाम को भेजने की मांग की है. पूर्व में इमाम घाघीडीह जेल में मुसलिम बंदियों को नमाज पढ़ाते थे. इसकी इजाजत जिला प्रशासन ने दी थी. इसे कुछ माह से बंद कर दिया गया है. माहाज […]
जमशेदपुर. झारखंड अकलियती मोहत्तदा माहाज ने उपायुक्त से केंद्रीय कार्यालय में जुमा के दिन नमाज अदा करने के लिए इमाम को भेजने की मांग की है. पूर्व में इमाम घाघीडीह जेल में मुसलिम बंदियों को नमाज पढ़ाते थे. इसकी इजाजत जिला प्रशासन ने दी थी. इसे कुछ माह से बंद कर दिया गया है. माहाज के अध्यक्ष अनवर अली और महासचिव अब्बास अंसारी ने कहा कि धार्मिक अधिकार और भावना का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन को इस मामले में निर्देश जारी करना चाहिए.