जिला में छह नये लीगल एड क्लिनिक खुलेंगे : जिला जज
– गुरुवार को जिला जज ने पारा लीगल वोलंेटियर (पीएलवी) के साथ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर जिले में छह नये लीगल एड क्लिनिक खोले जायेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कानून के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जा सके. गुरुवार को हुई बैठक के दौरान प्रधान जिला जज अनंत विजय सिंह ने डीएलएसए […]
– गुरुवार को जिला जज ने पारा लीगल वोलंेटियर (पीएलवी) के साथ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर जिले में छह नये लीगल एड क्लिनिक खोले जायेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कानून के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जा सके. गुरुवार को हुई बैठक के दौरान प्रधान जिला जज अनंत विजय सिंह ने डीएलएसए को जल्द इसे खोलने का आदेश दिया. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. पारा लीगल वोलेंटियर के नेशनल लोक अदालत में किये गये कार्यों की सराहना की गयी. इस बैठक में जिला जज श्री सिंह ने सभी पीएलवी को चलंत न्यायालय में उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने का आदेश दिये हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि छह नये लीगल एड क्लिनिक शुरू होने के बाद कुल 11 लीगल एड क्लिनिक कार्यरत हो जायेंगे. सचिव राजेश कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान जिला जज ने डीएलएसए के सदस्य और सभी पीएलवी को उत्साह के साथ कार्य करने का निर्देश दिये है. डीएलएसए के सचिव को पीएलवी के जनवरी माह तक की मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है.
