मानगो : चैंबर के पदाधिकारी भगवान दास के घर पहुंचे
29 दिसंबर को हुआ था अपहरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बैकुंठनगर रोड नंबर चार स्थित उद्यमी भगवान दास के अपहरण के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की एक टीम अभी भी बिहार में कई जगहों पर सुराग ढूंढ़ रही है. अन्य टीम मोबाइल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. […]
29 दिसंबर को हुआ था अपहरणवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो के बैकुंठनगर रोड नंबर चार स्थित उद्यमी भगवान दास के अपहरण के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की एक टीम अभी भी बिहार में कई जगहों पर सुराग ढूंढ़ रही है. अन्य टीम मोबाइल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथलिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भगवान दास के घर पर गया और उनकी पत्नी से मिला. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से भी मिला. मालूम हो कि 29 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे भगवान दास एक्टिवा से मानगो आकाशगंगा मार्केट स्थित कार्यालय गये थे और वहां से गायब हो गये थे. पुलिस इस संबंध में ़अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.