विनीत झा और एके पांडा ने दर्ज की जीत

दूसरा जेआरडी मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरूजमशेदपुर. टयूब रिक्रियेशन क्लब बारीडीह की ओर से आयोजित दूसरा जेआरडी टाटा ओपन मोमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में टीआरसी के विनीत झा और एके पांडा की जोड़ी ने सेक्टर-3 के सुनील और विशू की जोड़ी को शिकस्त दी. दूसरे मुकाबले में यूएसएश कदमा के लड्डू और सईद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 12:03 AM

दूसरा जेआरडी मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरूजमशेदपुर. टयूब रिक्रियेशन क्लब बारीडीह की ओर से आयोजित दूसरा जेआरडी टाटा ओपन मोमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में टीआरसी के विनीत झा और एके पांडा की जोड़ी ने सेक्टर-3 के सुनील और विशू की जोड़ी को शिकस्त दी. दूसरे मुकाबले में यूएसएश कदमा के लड्डू और सईद की जोड़ी ने मैस्कॉट इलेक्ट्रॉनिक्स के एफ खान और अनीष मिश्रा की बहुचर्चित जोड़ी को शिकस्त दी. वहीं ग्रुप ए के एक मैच में यूएसएस कदमा के तौसीफ एंड पार्टनर ने बारीडीह बस्ती के अभिषेक और पार्टनर की जोड़ी को शिकस्त दिया. इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन टाटा स्टील खेल विभाग के हेड स्पोर्ट्स चार्ल्स ब्रोमियो और ट्यूब को के हेड एचआर अजय कुमार, हेड एडमीन आनंद सिंह, पंकज, पर्सनल विभाग के आरीफ ने किया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही है. मौके पर अमर, सुनील, राज, श्याम, बृजेश बबलू और अजय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version