फैशन एप्स : श्रग कम स्वेटर (असंपादित)

श्रग कम स्वेटर जरूरत और पसंद दोनों को एक साथ पूरा कर पाना अक्सर मुश्किल होता है. खासकर ड्रेस सेलेक्शन के मामले में तो ये काफी टफ होता है. कोई ऐसी ड्रेस जो स्टाइलिश हो, आरामदायक हो और सबसे बढ़कर हर अवसर पर पहनी जा सके खोजना मुश्किल ही तो है. लेकिन इसके लिए बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 1:03 AM

श्रग कम स्वेटर जरूरत और पसंद दोनों को एक साथ पूरा कर पाना अक्सर मुश्किल होता है. खासकर ड्रेस सेलेक्शन के मामले में तो ये काफी टफ होता है. कोई ऐसी ड्रेस जो स्टाइलिश हो, आरामदायक हो और सबसे बढ़कर हर अवसर पर पहनी जा सके खोजना मुश्किल ही तो है. लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं. इसके लिए बाजार में वूलेन श्रग कम स्वेटर उपलब्ध है. जी हां, एक तरह का श्रग जैसा दिखने वाला यह स्वेटर लूज फिट होता है और जैकेट की तरह से पहना जा सकता है. इस ड्रेस को क्वालिटी वूलेन मैटेरियल से बनाया गया है. ऐसे में आप इस ड्रेस को हल्की और ज्यादा ठंड दोनों में ही पहन सकते हैं. इस ड्रेस को आप किसी भी तरह की बॉटम वियर के साथ पहन सकते हैं पर अगर इस ड्रेस को डेनिम के साथ पहना जाये तो ये काफी अच्छा लुक देती है. प्राइस – 650 रुपये से शुरू खासियत – आरामदायक, वार्म फैब्रिक, जैकेट लुक, श्रग स्टाइल