उपाध्यक्ष व पार्षदों में धक्कामुक्की
आदित्यपुर: विकास योजनाओं के चयन में भेदभाव के खिलाफ दो दिनों से धरना-प्रदर्शन के साथ आंदोलन कर रही पार्षदों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया. ताला खुलवाने के लिए नप उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव के साथ चार महिला पार्षदों राजमनी देवी, विनीता अविनाश, राजरानी महतो व बिनोती हांसदा ने कड़ा संघर्ष किया. […]
आदित्यपुर: विकास योजनाओं के चयन में भेदभाव के खिलाफ दो दिनों से धरना-प्रदर्शन के साथ आंदोलन कर रही पार्षदों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में ताला जड़ दिया. ताला खुलवाने के लिए नप उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव के साथ चार महिला पार्षदों राजमनी देवी, विनीता अविनाश, राजरानी महतो व बिनोती हांसदा ने कड़ा संघर्ष किया.
इस क्रम में राजरानी महतो की अंगुलियों में चोट आयी. इस बीच घटना की सूचना आदित्यपुर थाना को दी गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही यहां आये नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने की बात पर कार्यालय का ताला खोल दिया गया.
इओ के आश्वसन पर खुला ताला
सुबह में करीब सवा दस बजे नप इओ श्री यादव यहां पहुंचे. उनके समझाने पर पार्षदों ने अगले फंड में उनके वार्डो को भी प्राथमिकता दिये जाने की मांग की. उन्होंने उनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन देने की बात कही. तब कहीं जाकर सभी महिला पार्षद पीछे हट गयीं और 11 बजे कार्यालय में लगा ताला खोल दिया गया. श्री यादव ने किसी भी योजना को बिना बोर्ड की बैठक के क्रियान्वित नहीं करने का लिखित आश्वासन पार्षदों को दिया.
अविकसित वार्ड का विकास होगा : उपाध्यक्ष
नगर परिषद उपाध्यक्ष बिनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र के अविकसित वार्डो का विकास किया जायेगा और बोर्ड का निर्णय मान्य होगा. हाइमास्ट लाइट की योजना बोर्ड की ओर से पारित किया गया था. पारित योजनाओं पर पांच पार्षदों को छोड़ सभी पार्षद संतुष्ट हैं.
पार्षद किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे
आंदोलनरत पार्षदों ने सुबह नौ बजे ही नप कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इसके बाद वहां नप उपाध्यक्ष श्री श्रीवास्तव पहुंचे और कोई मेडिकल के संबंधित कागजात निकालने के लिये कार्यालय को खुलवाना चाहा. पार्षद ताला नहीं खोलने पर अड़ी रहीं तो उन्होंने अपने समर्थकों के साथ स्वयं रड लेकर पहले मुख्य द्वार के ताले को और उसके बाद कार्यालय के पीछे के अंदर से बंद दरवाजे को खोलने का प्रयास किया. पार्षदों ने उनके इस प्रयास को भी असफल कर दिया. इस बीच उनके समर्थक भवन की छत पर चढ़ सिढ़ी के रास्ते अंदर से कार्यालय का दरवाजा खोलने का भी प्रयास किया.