कदमा : युवक को अधमरा कर मेरीन ड्राइव पर फेंका
जमशेदपुर: कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार निवासी प्रार्थना पात्रो के पुत्र आशीष पात्रो की पिटाई कर मेरीन ड्राइव में अधमरा अवस्था में फेंक दिया गया. प्रार्थना पात्रो के बयान पर जीवन, विनय, फुंका, वॉयल, अजय, छोटू, राजेश, रघु व 16 अन्य बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक […]
जमशेदपुर: कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार निवासी प्रार्थना पात्रो के पुत्र आशीष पात्रो की पिटाई कर मेरीन ड्राइव में अधमरा अवस्था में फेंक दिया गया.
प्रार्थना पात्रो के बयान पर जीवन, विनय, फुंका, वॉयल, अजय, छोटू, राजेश, रघु व 16 अन्य बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक तीन जनवरी की शाम उक्त सभी घर आये. आशीष को घर से बाहर निकाला. पिस्टल की बट से सिर पर हमला किया.
घर से घसीटते हुए उसे बाहर ले गये और लाठी-डंडा से पीटा. आशीष की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. इसके बाद आशीष को टेंपो पर बैठा कर रामजनम नगर भट्ठा ले गये. कुछ देर वहां भी पिटाई की और बाद में मेरीन ड्राइव पर फेंक दिया. आशीष को इलाज के लिए एमजीएम में भरती कराया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.