गुदड़ी प्रखंड का गुरूगोष्ठी संपन्न

फोटो फाईल संख्या 9सोनुवा1 में गुरूगोष्ठी में उपस्थित गुदड़ी प्रखंड के शिक्षक प्रतिनिधि,सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी समीप आम बागान में गुदड़ी प्रखंड की गुरूगोष्ठी आयोजित की गयी़ गुरुगोष्ठी में बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने 19 व 20 जनवरी को सभी स्कूलों में बाल समागम का आयोजन करने का निर्देश दिया़ श्री कुशवाहा ने बताया कि 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:03 PM

फोटो फाईल संख्या 9सोनुवा1 में गुरूगोष्ठी में उपस्थित गुदड़ी प्रखंड के शिक्षक प्रतिनिधि,सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी समीप आम बागान में गुदड़ी प्रखंड की गुरूगोष्ठी आयोजित की गयी़ गुरुगोष्ठी में बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने 19 व 20 जनवरी को सभी स्कूलों में बाल समागम का आयोजन करने का निर्देश दिया़ श्री कुशवाहा ने बताया कि 22 व 23 जनवरी को मवि महुलडीहा मैदान में प्रखंड स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया जायेगा़ बाल समागम कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेलकू द, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा़ बीइइओ ने एफ4 का मूल्यांकन 20 जनवरी से आरंभ करने के अलावे एलटीएफ व प्रयास का प्रतिवेदन 30 जनवरी तक जमा करने का निर्देश दिया़ मौके पर शिक्षकों ने एमडीएम रिपोर्ट, असैनिक कार्य विवरणी आदि रिपोर्ट जमा किया़ गुरुगोष्ठी में सीआरपी संजय कुमार, शिव कुमार प्रधान, नृपति महतो, डॉक्टर महतो समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version