साादगी से मनेगी सांसद सुनील महतो की जयंती (हैरी -2)

-जिला कमेटी की ओर से बर्मामाइंस में आयोजित होगा रक्तदान शिविर -11 को है झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन व सुनील महतो की 50वीं जयंतीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 11 जनवरी को सांसद सुनील महतो की 50वीं जयंती सादगी से मनायी जायेगी. उस दिन कदमा गणेश पूजा मैदान में पूर्वाह्न 10-11 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी. शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 6:03 PM

-जिला कमेटी की ओर से बर्मामाइंस में आयोजित होगा रक्तदान शिविर -11 को है झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन व सुनील महतो की 50वीं जयंतीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 11 जनवरी को सांसद सुनील महतो की 50वीं जयंती सादगी से मनायी जायेगी. उस दिन कदमा गणेश पूजा मैदान में पूर्वाह्न 10-11 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी. शहीद सांसद सुनील महतो स्मारक समिति की ओर से उक्त जानकारी दी गयी. कदमा स्थित आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति की संरक्षक सुमन महतो ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो (झामुमो के वरिष्ठ नेता) के निधन की बरसी अभी नहीं हुई है इस कारण पार्टी जिला में किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है. इसलिए यह फैसला लिया गया है. सुमन महतो ने बताया कि जयंती पर शाम को होनेवाला सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक शाम, शहीदों के नाम’ को स्थगित कर दिया गया है. झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के जन्मदिन और शहीद सांसद सुनील महतो की जयंती पर (11 जनवरी) को जिला कमेटी बर्मामाइंस क्लब हाउस में सुबह नौ बजे से रक्तदान शिविर आयोजित करेगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंपई सोरेन होंगे. संवाददाता सम्मेलन में वीर सिंह सुरीन, अजय रजक, प्रीतम हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version