टेल्को : दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
– दोनों पक्ष ने थाने में की शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थानांतर्गत रामाधीन बागान में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. टेल्को थाना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष […]
– दोनों पक्ष ने थाने में की शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को थानांतर्गत रामाधीन बागान में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. टेल्को थाना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष से बिरेंद्र पासवान, पपिंदर पासवान तथा पारसनाथ पासवान घायल हुए हैं. बिरेंद्र पासवान ने बताया कि पड़ोसी मणीभूषण सिंह शराब पीकर घर में घुसा और जातिसूचक अपशब्द कहने लगा. इसका विरोध करने पर मणीभूषण ने अपनी मां असरफी देवी के साथ मिलकर मेरे बेटा गोलू, पत्नी और मां की पिटाई की. बीच बचाव करने आया वह, उसका भाई, और पिता के साथ भी मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष से मणीभूषण सिंह के मुताबिक वह ड्यूटी से आने के बाद बिजली बिल जमा करने गया था. बिरेंद्र, पपिंदर तथा पारसनाथ घर में घुसे. पत्नी व मां के साथ मारपीट की. अलमारी तोड़कर डकैती का प्रयास किया. शोर मचाने पर भागने के क्रम में उसकी मां के गले से सोने की चेन, कान की बाली व पत्नी के पास रखे कुछ रुपये ले गये.