संघ ने स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका (फोटो है.)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंयुक्त छात्र संघ ने शुक्रवार की शाम साकची के शहीद चौक पर इंग्लिश स्कूल प्रबंधनों का पुतला फूंका. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने कहा कि हर साल स्कूलों की प्रवेश कक्षा में होनेवाले नामांकन में गड़बड़ी व मनमानी की शिकायतें होती रही हैं. इस […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंयुक्त छात्र संघ ने शुक्रवार की शाम साकची के शहीद चौक पर इंग्लिश स्कूल प्रबंधनों का पुतला फूंका. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने कहा कि हर साल स्कूलों की प्रवेश कक्षा में होनेवाले नामांकन में गड़बड़ी व मनमानी की शिकायतें होती रही हैं. इस बार अधिकांश स्कूल सरस के बजाय मैनुवल लॉटरी कर रहे हैं. इस बार गड़बड़ी की शिकायत प्रकाश में आयी, तो संघ उग्र आंदोलन करेगा. पुतला दहन संघ के साकची मंडल अध्यक्ष अमन सिंह कंडियारे के नेतृत्व में किया गया. इसमें उमेश शुक्ल, विजय सिंह, उपेंद्र सिंह, राजू यादव, रिशु शुक्ल, मनीष सिंह, प्रकाश सिंह, प्रदीप दास, प्रेम सिंह, आलोक कुमार सिंह, विपुल त्रिपाठी, गौरव, विवेक यादव, आरिफ, विजय, विशाल, अभिषेक झा, गुरप्रीत सिंह लाली, इकबाल सिंह, मनप्रीत सिंह, समीर, हरनेक सिंह, श्रवण सिंह, आतिफ, फारुख, मनदीप, ऋषि सिंह, मनी, राज कमल, सागर समेत संघ के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.