पेयजल समस्या से जूझ रहे किरीबुरूवासी

संवाददाता, किरीबुरूशहर में पिछले दो दिनों से पेयजल की समस्या से शहरवासी जूझ रहे हैं. किरीबुरू खदान के उप महाप्रबंधक डॉ एम विश्वास ने इस संबंध में बताया कि ओडि़शा में विद्युत की समस्या एवं कारो पंप हाउस का एक मोटर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाइ में दिक्कत हुई है. जिसे अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:03 PM

संवाददाता, किरीबुरूशहर में पिछले दो दिनों से पेयजल की समस्या से शहरवासी जूझ रहे हैं. किरीबुरू खदान के उप महाप्रबंधक डॉ एम विश्वास ने इस संबंध में बताया कि ओडि़शा में विद्युत की समस्या एवं कारो पंप हाउस का एक मोटर खराब होने की वजह से पानी की सप्लाइ में दिक्कत हुई है. जिसे अब ठीक कर लिया गया है एवं अब शहर में पानी की किल्लत नहीं होगी. ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों में 8 जनवरी को पानी सप्लाइ हुआ एवं आज भी समाचार लिखे जाने तक पानी की सप्लाइ नहीं हो सकी थी. जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.