अवैध शराब अड्डों पर छापा
आदित्यपुर: ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में सोमवार को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद जिला की पुलिस अवैध शराब के धंधों को निशाने पर ले लिया. एसपी इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष पाठक के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ छापामारी अभियान शुरू की गयी. इस क्रम में रायडीह, कुलुपटांगा व […]
आदित्यपुर: ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में सोमवार को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद जिला की पुलिस अवैध शराब के धंधों को निशाने पर ले लिया. एसपी इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष पाठक के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ छापामारी अभियान शुरू की गयी. इस क्रम में रायडीह, कुलुपटांगा व बनतानगर में छापामारी करते हुए पुलिस ने चार गैलेन देशी शराब जब्त किया.
इस मामले में पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. श्री माहथा ने बताया कि शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. दुकान के सामने शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और संबंधित विक्रेता पर कार्रवाई के लिये विभाग को लिखा जायेगा.
बस्तीवासी पहुंचे थाना
कुलुपटांगा बस्ती के लोग काफी संख्या में आरआइटी थाना पहुंचे और करहने लगे कि छापामारी के बहाने पुलिस निदरेष लोगों को पकड़ रही है.